गोपालगंज: कतर से पडरौना पटी गांव में पहुंचा शव, मचा चीख पुकार, सडक दुर्घना में हो गई थी मौत
गोपालगंज: थावे थाना क्षेत्र के पडरौना पटी गांव में नौ दिन बाद शुक्रवार की सुबह कतर से मृत लक्ष्मण सिंह का शव पहंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव पहुंचते ही देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही शव को बॉक्स से निकालते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक की पत्नी और मां को रो रोकर बुरा हाल है।
घटना के संबंध में बताया जाता है थावे थाना क्षेत्र के पडरौना पटी गांव के स्वर्गीय बिक्रमा सिंह का 40 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण सिंह की सड़क हादसे में पिछले सप्ताह गुरुवार को कतर में मौत हो गई थी। जो विदेश के कतर में एक कंपनी में सुपरवाइजर का काम करते थे। कंपनी से काम करके अपने रूम पर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।
मृतक की माता कमला देवी ने बताया की मेरा इकलौता पुत्र था। जो विदेश में पैसा कमाकर पुरे परिवार का पालन पोषण करता था। पुत्र की मौत के बाद हमलोगो असहाय हो गए हैं। पत्नी आशा देवी ने बताया की मेरे पति विदेश के कतर में कंपनी में सुपर वाइजर का काम करते थे। जिनका तीन पुत्र और दो बेटी है। जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है।