गोपालगंज: चनावे मंडल कारा में छापामारी, वार्ड के पीछे से एक एंड्रायड मोबाइल फोन हुआ बरामद
गोपालगंज के थावे स्थित चनावे मंडलकारा में मंगलवार को एसडीओ के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जेल के सभी खंड व वार्डों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जेल से एक एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस मामले में जेल अधीक्षक ने जेल वार्ड प्रभारी तथा मुख्य वार्डन पर शो कॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है। इस छापेमारी अभियान से जेल में हडकंप मचा रहा।
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह अचानक एडीएम वीरेंद्र कुमार तथा सदर एसडीओ उपेंद्र पाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम चनावे मंडलकारा पहुंच गई। यहां पहुंचने के बाद पदाधिकारियों की टीम ने जेल अस्पताल, गांधी वार्ड सहित सभी वार्डों की सघन तलाशी ली। लगभग ढाई घंटे तक चले तलाशी अभियान के दौरान जेल के अंदर वार्ड के पीछे से एक एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया। मोबाइल फोन बरामद होने के बाद जेल के सभी वार्डों में सभी कैदियों की एक-एक कर बारी-बारी से तलाशी ली गई। इसके बाद पदाधिकारियों की टीम जेल से रवाना हो गई। जेल से मोबाइल फोन बरामद होने के मामले में जेल अधीक्षक अमित कुमार ने जेल वार्ड प्रभारी तथा मुख्य वार्डेन से शो कॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।