गोपालगंज

गोपालगंज: किन्नर को मिला प्यार में धोखा, प्रेमी लाखो रुपया लेकर हुआ फ़रार, अब मिला जान से मारने की धमकी

गोपालगंज में एक किन्नर के साथ प्यार का झांसा देकर उसके चार लाख रुपये और जेवर हड़प लेने का मामला सामने आया है। जब किन्नर ने पैसे और जेवर की मांग की तो उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। किन्नरों ने इसकी शिकायत नगर थाने की पुलिस को किया, लेकिन किन्नरों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को अनसुना करते हुए कोई भी कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद नाराज किन्नर सड़क पर उतर गए और नगर थाना का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। किन्नरों के प्रदर्शन और हंगामा की वजह से थाना परिसर में अफरातफरी मच गई। हालांकि, बाद में लिखित शिकायत लेकर पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर किन्नर शांत हुए।

बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी निशा किन्नर नगर थाना क्षेत्र के लखपतिया मोड के पास रहकर म्यूजिकल ग्रुप चलाती है। इसी बीच कुछ माह पूर्व एक युवक से उसका संपर्क हो गया। वह भी उसके म्यूजिकल ग्रुप में काम करने लगा और दोनों साथ-साथ रहने लगे। इसी बीच आरोप है कि आरोपी युवक ने एक माह पहले उससे 4 लाख रुपया और गहना लेकर फ़रार हो गया। उसे उम्मीद थी की वह उसका पैसा और गहना लौटा देगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। निशा किन्नर ने थाना में दिए गए आवेदन में कहा कि पैसे की मांग करने पर युवक जान से मारने की धमकी देता है। किन्नर निशा का आरोप था कि वह जिससे प्यार करती थी, उसकी बहन की शादी थी। उसने मदद के रूप में पैसे दिए थे। किन्नर ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने उसके साथ शादी करने का झांसा भी दिया था। फिलहाल किन्नरों के आरोपों पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

निशा किन्नर का कहना था कि पुलिस ने जब आरोपी युवक पर कार्रवाई नहीं की तो काफी संख्या में किन्नरों को एकत्रित होकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा। हालांकि, नगर थाने की पुलिस ने पहले से कोई लिखित शिकायत नहीं मिलने की बात कही है। परन्तु, अब गोपालगंज पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

वहीं, दूसरी ओर गोपालपुर थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार निवासी किन्नर नॉटी सरकार के साथ भी धोखाधड़ी का मामला सामने आया। नॉटी सरकार ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में प्रोग्राम करने गई थी। इसी बीच डेढ़ माह पूर्व एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने थावे मंदिर में शादी की और जीवन भर साथ रहने की कसम खा लिए। लेकिन पिछले चार-पांच दिन पूर्व उसका प्रेमी 60 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। इसके बाद उसने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है और उसकी तत्काल गिरफ्तारी कर पैसे बरामद करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!