गोपालगंज: वाहन जांच के क्रम में 2045 पीस टेट्रा पैक शराब के साथ एक कार जब्त, दो शराब तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज: कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र की बघोउच नहर पुल के पास वाहन जांच के क्रम में एक कार से 2045 टेट्रा पैक शराब जब्त की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए कार को जब्त कर लिया। पुलिस में गिरफ्तार आरोपितो के खिलाफ प्राथमिकी कर शुक्रवार को उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कुचायकोट पुलिस की टीम गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बघोउच नहर पुल के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक कार को रोककर पुलिस में जब उसकी तलाशी ली तो कार से 2045 टेट्रा पैक( 409 लीटर) शराब जब्त की गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बाबू टोला सिरसिया गांव निवासी बुलेट साह तथा इसी थाना क्षेत्र की बेलवां ब्रित गांव का निवासी जनार्दन प्रसाद शामिल है। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उन्हें शुक्रवार को अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया।