गोपालगंज

गोपालगंज: बीए के रिजल्ट में हुई गड़बड़ियों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन

गोपालगंज: बीए पार्ट 1 और 2 के रिजल्ट में हुई गड़बड़ियों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को कमला राय कॉलेज में जेपी यूनिवर्सिटी के वीसी का पुतला दहन किया। इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दरअसल पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कार्यकताओं ने कमला राय कॉलेज पहुंच कर वीसी का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद् कार्यकताओं ने राज्य सरकार विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपनी अपनी भड़ास निकली। जिला संयोजक प्रिंस सिंह ने बताया कि नालंदा और उदंतपुरी विश्वविद्यालय जैसे वैश्विक शैक्षणिक संस्थानों से गौरव्वानित बिहार आज शैक्षिक भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है। राज्य सरकार की दिशाहीन शिक्षा नीति के कारण प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की स्थिति जर्जर हो गई है। राज्य के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि वहां शैक्षणिक माहौल ही समाप्त हो चुका है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय महज डिग्री वितरण केन्द्र बन गए हैं। राज्य सरकार बिहार की शैक्षणिक स्थिति में सुधार लाने में विफल हो चुकी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राज्य सरकार के इस गैर जिम्मेदाराना रवैया की कड़ी निन्दा करती है।

वही प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिश कुमार ने कहा की राज्य के 10% स्कूल भवनों के अभाव में चल रहे है तो 50% विधालय के पास शौचालय और चहारदीवारी का अभाव है। राज्य के कई विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे। पुस्तक उपलब्ध न कराए जाने के कारण 60% विद्यार्थी बिना पुस्तक के स्कूल जाने के विवश है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अभाव में अभिभावक निजी स्कूलों में अपने बच्चों को भेज रहे हैं। इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज खुली है लेकिन इसमें आधारभूत संरचना और शिक्षकों की कमी है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन सिंह ने राज्य में बधाल शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर 10 सूत्री मांग पत्र भी दोहराया। प्रमुख मांगों में यथा शीघ्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने, महाविद्यालय प्राचार्य तथा प्राध्यापकों के रिक्त पद यथा शीघ्र बहाली करने, पुस्तकालय, छात्रवास, खेल संबंधित संसाधन आदि की कमी दूर करने छात्र – शिक्षक के अनुपाक के आधार पर शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति करने की मांग की गई। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम के बाद कॉपी रिचेक करने का भी विकल्प विश्वविद्यालय दे ताकि रिजल्ट से असंतुष्ठ विधार्थी अपना कॉपी पुनः जांच करा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!