गोपालगंज पुलिस के हत्थे चढ़े हरियाणा के दो बड़े शराब माफिया, पुलिस को 4 साल से थी इनकी तलाश
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस द्वारा बिहार में शराब की सप्लाई करने वाले दो शराब कारोबारियों को हरियाणा के करनाल जिले के 32 सेक्टर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये दोनों शराब माफियाओं की पहचान हरियाणा के करनाल जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कमोपुरा मधुवन गांव के यशवीर सिंह और करनाल के सेक्टर-32 में सूरज नगर निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई हैं। दोनों हरियाणा में राइस मिल की आड़ में काला कारोबार कर बिहार में शराब की खेप भेजते थे।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि साल 2019 में कुचायकोट थाने के यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट से शराब से भरी दो ट्रकों को जब्त किया गया था, इसके बाद से दोनों शराब माफिया लगातार फरार चल रहे थें। बरामद शराब के बाद एक कांड 402/19 दर्ज किया गया। इसके अलावे एक अन्य ट्रक से 2923 विदेशी शराब बरामद किया गया था। इसपर भी एक कांड कुचायकोट थाना का स० 247/10 दर्ज किया गया। दर्ज मामले के बाद पुलिस की टीम द्वारा बिहार में शराब की सप्लाई करने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। एसआइटी टीम को हरियाणा भेजी गयी जहां से दोनों की गिरफ्तारी हुई। एसपी ने कहा कि बिहार में दूसरे राज्यों से शराब की खेप भेजनेवाले माफियाओं के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एसपी का कहना है कि दोनों शराब माफिया अपने सहयोगियों की मदद से हरियाणा से बिहार के विभिन्न जिलों में शराब भेजने का सिंडिकेट चला रहे थे। इन शराब कारोबारियों के विरुद्ध बिहार के शराब माफियाओं के साथ-साथ और वित्तीय लेनदेन के सबूत खंगाले जा रहे हैं। गिरफ्तार तस्करों पर पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।