गोपालगंज के थावे जंक्शन परिसर से जीआरपी ने जब्त की 153 बोतल अंग्रेजी शराब
शराबबंदी को सफल बनाने की प्रशासनिक मुहिम कमजोर पड़ चुका है. जिससे चिन्तित पुलिस प्रशासन धंधेबाजों के धड़ पकड़ के लिए एक बार फिर से मुहिम तेज कर दी. बीती रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर थावे रेल के प्रभारी दरोगा अरुण देव राय ने थावे जंक्शन परिसर के लेबर रूम में जाँच अभियान चलाते हुए 153 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की. यह शराब का कीमत लगभग 12 लाख रूपये बताई जा रही है. अरुण देव राय ने आशंका जताई है की शराब कारोबारी काभी लम्बे समय से कुछ रेल कर्मियों के मिली भगत से रेल परिसर का इस्तमाल शराब कारोबार के लिए कर रहे थे. हालांकि पुलिस के हत्ते अभी तक कोई कारोबारी नहीं लगा है और ना ही किसी कारोबारी की जानकारी पुलिस के पास है.
बता दें कि पिछले दिनों अलग अलग जगहों पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर बड़े पैमाने पर शराब की खेप बरामद की और कुछ सपलायर के अलावा कई धंधेबाजों को भी दबोचे हैं.