गोपालगंज: कटेया थाने की पुलिस ने पूर्व के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार
गोपालगंज: कटेया थाने की पुलिस ने पूर्व के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित के घर न्यायालय से प्राप्त इश्तेहार चिपकाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटेया थाना क्षेत्र के सामदास बगही निवासी पवन मिश्र सहित 5 नामजद एवं 15 अज्ञात के विरुद्ध रंगदारी, आर्म्स एक्ट व अन्य धारा में थाना में कांड संख्या 160/22 दर्ज है। जिसमें अन्य आरोपी न्यायालय से जमानत पर है, जबकि मुख्य आरोपी पवन मिश्र अभी भी फरार बताया जाता है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। फरारी के क्रम में शनिवार को कांड के अनुशंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ आरोपी के घर पर न्यायालय से प्राप्त इश्तेहार चिपकाया।
इस मामले में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि फरार आरोपित के घर पर इश्तेहार चिपका कर संबंधित परिजन से उक्त आरोपित को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए सूचित किया गया है। आगामी दिनों में आरोपित न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है तो अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।