गोपालगंज राजद ने बाढ़ प्रभावित गांवों में ही ऊँचे स्थानों पर कम्युनिटी किचेन खोलने का किया मांग
गोपालगंज राजद ने से बाढ़ प्रभावित गांवों में ही ऊँचे स्थानों पर कम्युनिटी किचेन खोलने की मांग जिला प्रशासन से की है। इस संदर्भ में राजद के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने आज राज्य सरकार व जिला प्रशासन को पत्र लिखा है।
रेयाजुल हक राजू ने कहा है कि एक ओर कोरोना महामारी और दूसरी ओर बाढ़ की विभीषिका से जिला की जनता त्रस्त है और ऐसी स्थिति में अभी भी बहुत से प्रभावित परिवारों तक पोलोथिन भी नही पहुँच सका है। उन्होंने जिला प्रशासन से कम्युनिटी किचेन बाढ़ प्रभावित गांवों में खोलने की मांग करते हुए कहा कि कम्युनिटी किचेन दूर रहने के कारण बहुत से प्रभावित लोग वहां नही पहुच पा रहे हैं। रेयाजुल हक राजू ने प्रभावित इलाके में पशुओं के चारे की व्यवस्था करने की मांग करते हुए कहा कि चारे के अभाव में किसान अपने पशुओं को औने पौने दाम में बेचने को विवश हो रहे हैं। रेयाजुल हक राजू ने नुकसान हुए फसल का सर्वे कर उचित मुआवजा देने की भी मांग की है।
वहीं भाजपा विधायक द्वारा बाढ़ के लिए जल संसाधन विभाग और उसके मंत्री को दोषी ठहराये जाने पर रेयाजुल हक राजू ने कहा कि विगत 8 माह से जब जल संसाधन विभाग का काम बंद था तो उन्होंने कितनी बार इसके लिए सदन में आवाज उठाया, ये भी उन्हें जनता को बताना चाहिए।