गोपालगंज: अमवा विजयपुर गांव निवासी दो सगे भाइयों की सड़क दुर्घटना में तमकुहीराज में हुई मौत
गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के अमवा विजयपुर गांव निवासी दो सगे भाइयों की उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत तमकुहीराज थाना क्षेत्र के तमकुही राज बाजार के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची तमकुहीराज पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कुशीनगर भेज दिया और घटना की जानकारी मृतकों के स्वजनों को दिया। सूचना मिलने के बाद मृतकों के स्वजन कुशीनगर के लिए प्रस्थान कर गए।
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के अमवा विजयपुर गांव निवासी बदरु दुजा के दो पुत्र नौशाद अहमद (उम्र करीब 26 वर्ष) और नदीम सरवर (उम्र करीब 24 वर्ष ) बुधवार की अहले सुबह बाइक से फाजिलनगर के लिए किसी काम से निकले थे। बताया जाता है कि घने कोहरे के चलते एनएच-27 के तमकुही ओवरब्रिज पर उनका संतुलन बिगड़ गया और किसी अज्ञात भारी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी लगने पर तमकुही राज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कुशीनगर भेज दिया। इधर पुलिस से जानकारी मिलने के बाद मृतक के स्वजन कुशीनगर के लिए रवाना हो गए।