गोपालगंज: दहेज में 2 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता की गला दबाकर हुई हत्या
गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में एक विवाहिता की 2 लाख रुपये दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया है। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे मृतका के पिता तथा अन्य लोगों ने इस संबंध में कुचायकोट थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मृतका के पिता द्वारा दिए गए आवेदन में मृतका के पति, सास और ससुर समेत 7 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के भगवतीया गांव निवासी रामबाबू साहनी की पुत्री पिंकी देवी की शादी वर्ष 2016 में 28 अप्रैल को हुई थी। रामबाबू साहनी का आरोप था कि शादी के बाद से ही उनसे 2 लाख की मांग की जा रही थी। रुपया नहीं दिए जाने पर उनकी पुत्री के साथ परिवार के लोग मारपीट और प्रताड़ित करते थे। इसको लेकर आपस में पंचायती भी हुई थी। रामबाबू साहनी का कहना था कि मंगलवार की शाम उनकी पुत्री के साथ मारपीट की गई और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। इस मामले में मृतका के पिता के बयान पर पति ओम प्रकाश साहनी, ससुर नथुनी कुमार, सास सावित्री देवी समेत कुल 7 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी की गई है। थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।