गोपालगंज

गोपालगंज: मतदाताओं के बीच जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस हुआ आयोजन

गोपालगंज: भारतीय लोकतंत्र में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने तथा मतदाताओं के बीच जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से अंबेडकर भवन में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी को उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। साथ ही अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज, वरीय कोषागार पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालगंज को भी पुष्पगुच्छ देकर कार्यक्रम में स्वागत किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के आयोजन का आरंभ “राष्ट्रगान” के साथ हुआ ।

निर्वाचन कार्य में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज डॉ प्रदीप कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकान्त आर्य, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रंजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालगंज संजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी थावे मनीष कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ-साथ लिपिक स्थापना शाखा अशोक कुमार पाण्डेय, नीरज कुमार श्रीवास्तव, भविष्य निधि के प्रधान सहायक, अनुमंडल कार्यालय के कार्यपालक सहायक, कार्य पालक सहायक निर्वाचन शाखा सहित बीएलओ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया साथ ही साथ भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण भी हुआ। समारोह का प्रारंभ तालियों के गड़गड़ाहट के बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के साथ-साथ अपर समाहर्ता सुनील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

“राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर अंबेडकर भवन में गोपालगंज जिले के पीडब्ल्यूडी आइकॉन सत्येंद्र कुमार शर्मा को जिला पदाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का प्रसारण किया गया साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “मैं भारत हूँ” का लाइव प्रसारण भी किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी को संम्बोधित कर जागरूक मतदाता बन लोकतंत्र को मजबुती प्रदान करनें मे भागीदार बननें के लिए प्रेरित किया गया।

ज्ञात हो कि इस मुहिम को सफल बनानें और मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले के युवाओं के बीच लोकप्रिय गोपालगंज जिले के निवासी अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार को जिला स्वीप आइकॉन नामित किया गया है। उनके संदेश को भी उपस्थित के बीच प्रसारित किया गया। कार्यक्रम का समापन उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशिप्रकाश राय द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!