गोपालगंज: 764 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, एक बोलेरो व एक बाइक जब्त
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट उत्पाद टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 764 बोतल शराब जब्त किया। इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद टीम ने एक बोलेरो तथा एक बाइक जब्त करते हुए बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया। वही बाइक सवार तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक बोलेरो से 10 कार्टन में रखा 480 बोतल शराब जब्त की। इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद टीम ने बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर का निवासी बबलू राम बताया जाता है। वहीं एक अन्य कार्रवाई में उत्पाद टीम की गस्ती गाड़ी देख बथना गांव के पास एक शराब तस्कर बाइक को सड़क पर छोड़ मौके से फरार हो गया। उत्पाद टीम ने जब बाइक पर लदे बोरे की तलाशी ली तो बोरे से 284 बोतल शराब जब्त किया गया। जिसके बाद पुलिस ने शराब के साथ बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार बोलेरो चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।