गोपालगंज

गोपालगंज: प्रखंड स्तरीय “दक्ष” खेल प्रतियोगिता का आयोजन 24 और 25 जनवरी को किया जाएगा

गोपालगंज: प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता 2022- 23 का आयोजन आगामी 24 और 25 जनवरी को कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय के पास इंदिरा गांधी शिवनाथ सिंह महाविद्यालय में कराया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है।

शनिवार को प्रखंड कार्यालय में कुचायकोट बीडियो वैभव शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कुचायकोट प्रखंड की प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जानकी कुमारी भी मौजूद रहीं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बीडियो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वार्षिक दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता 2022- 23 के लिए तिथि और जगह का निर्धारण कर लियागया है। 24 और 25 जनवरी को इंदिरा गांधी शिवनाथ सिंह कॉलेज में यह आयोजन किया जाएगा ।आयोजन के दौरान किसी तरह की कानून व्यवस्था या स्वास्थ्य संबंधी बच्चों को दिक्कत ना हो इसको लेकर कुचायकोट पुलिस और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट को भी मौके पर मौजूद रहने की लिए जानकारी दी गई है। बीईओ ने बताया कि इस दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के अलावा कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन और शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। संकुल स्तर पर पूर्व में ही खेल प्रतियोगिता के लिए बच्चों के चयन की प्रक्रिया चल रही है ।बीडियो के निर्देश पर इस खेल प्रतियोगिता के लिए विभिन्न कोशांगो का भी गठन कर लिया गया है। खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न कराने की जिम्मेदारी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में तैनात शारीरिक शिक्षकों को दी गई है ।इस प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राएं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बैठक में बीडियो और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अलावा वीरेंद्र चौबे, बब्बन सिंह ,सुशील राय ,कमलेश प्रसाद समेत अन्य कर्मी तथा शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!