गोपालगंज: उद्घाटन मैच में भगवानपुर ने कोईसा को 132 रन से हराकर सेमी फाइनल में बनाई जगह
गोपल्गंज्ल: पंचदेवरी प्रखंड के ब्रम्हचौरा खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला लीग व उद्घाटन मैच सोमवार को भगवानपुर बनाम कोईसा भाठवां के बीच खेला गया। जिसमें भगवानपुर ने 132 रन से कोईसा भाठवां को करारी शिकस्त देकर अपना आस्थान सेमीफाइनल के लिए पक्का कर लिया।
इससे पहले मैच का उद्घाटन कमेटी के सरंक्षक रंजीत तिवारी, समाजसेवी शम्भु मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच में कोईसा भाठवां ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भगवानपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन कॉल लक्ष्य कोईसा के सामने रखा। जवाब में उतरी कोईसा की टीम ने 6.3 ओवर में 68 रन पर ही आल आउट हो गयी। इस तरह भगवानपुर ने 132 रन से जीत दर्ज कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब भगवानपुर के खिलाड़ी रंजन रहे। रंजन ने बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 65 रन और गेंदबाजी में 30 रन देकर 2 विकेट लिया। इस टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच आज मंगलवार को सिकटियां बनाम महुअवां के बिच खेला जाएगा। इस मौके पर हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।