गोपालगंज के कटेया में सनकी बंदर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, 2 लोगों को काट कर किया जख्मी
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के डीह बगही गांव में सोमवार को सनकी बंदर ने एक बाइक सवार सहित दो लोगों को काटकर जख्मी कर दिया।जिनका इलाज रेफरल अस्पताल कटेया में कराया गया।
बताया जाता है कि डीह बगही निवासी मिंकू पांडेय बाइक से अपने घर आ रहे थे। अभी अपने गांव में पहुंचे थे।तभी सनकी बंदर उनके बाइक पर कूद गया।साथ ही उनके सिर में काटकर जख्मी कर दिया तो वही उसी गांव के गेना बिन पैदल अपने गांव में किसी के घर जा रहे थे। तभी सनकी बंदर उनके पैर में काट कर जख्मी कर दिया।ग्रामीणों के हो हल्ला मचाने पर बंदर वहां से भाग गया। जिसके बाद दोनों लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाया गया।जहां दोनों लोगों का इलाज हुआ।
वही सनकी बंदर के आतंक से ग्रामीण आतंकित है कि कब किसे काटकर जख्मी कर दे।