गोपालगंज: हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से किशोर की गयी जान, परिजनों में मच गया कोहराम
गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने घटना को लेकर बिजली कंपनी पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी सुग्रीव भगत का पुत्र अमित कुमार घर के पास खेल रहा था। इसी बीच वहां से गुजरा हाइवोल्टेज तार अचानक टूट कर उसके शरीर पर गिर गया। इस हादसे में अमित गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों ने तत्काल उसे भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिजली कंपनी पर जर्जर तार नहीं बदलने का आरोप लगाया है।