गोपालगंज उत्पाद विभाग ने डीसीएम ट्रक में लायी जा रही 35 लाख रूपये की शराब को किया जब्त
गोपालगंज उत्पाद विभाग ने डीसीएम ट्रक में लायी जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त की है. वही इस मामले में उत्पाद विभाग ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर हरियाणा से मुजफ्फरपुर के लिए शराब की बड़ी खेप ला रहे थे. वे होली के मद्देनजर शराब का स्टॉक जमा कर रहे है. लेकिन उत्पाद विभाग की सघन तलाशी अभियान के दौरान करीब 35 लाख रूपये की शराब जब्त की है. यह कारवाई उत्पाद विभाग ने कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट पर है.
उत्पाद निरीक्षक दीपक सिंह ने बताया कि होली के मद्देनजर बिहार में आने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों की तलाशी ली जा रही है. इसी तलाशी के क्रम में यूपी से बिहार की सीमा में आये एक डीसीएम ट्रक की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान इस ट्रक से 349 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गयी है. इस मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपना नाम संदीप कुमार और अनिल कुमार बताया है. दोनों तस्कर हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले है. शराब की यह खेप हरियाणा से मुज़फ्फरपुर के लिए लायी जा रही थी. जिसको होली के मद्देनजर स्टॉक किया जा रहा था. जब्त शराब की कीमत करीब 35 लाख रूपये आंकी गयी है.
.