गोपालगंज

गोपालगंज: मतदाता सूची में लिंगानुपात सुधार के लिए जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मी हुए एक

गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के सभी पंचायत भवन पर शनिवार को बीएलओ, आगंनबाड़ी, विकाश मित्र, इंदिरा आवास सहायक, कृषि सलाहकार, जीविका, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जनप्रतिनिधी व कर्मियों ने लिंगानुपात में सुधार के लिए रणनीति बनाई।

इसमें उपस्थित पर्यवेक्षक ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में औसत लिंगानुपात एक हजार पुरूष की अपेक्षा 940 महिलाओं की संख्या में सुधार करने का निर्देश सभी को दिया। साथ ही, अहर्ता तिथि एक जनवरी 2023 के आलोक में 18 वर्ष की आयु पूरा करने वालों का नाम जोड़ने के साथ ही हाउस टू हाउस सर्वे कर 17 प्लस आयु वाले युवा-युवतियों को चिन्हित कर सूची तैयार करने को कहा, ताकि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान ऐसे वोटरों को ससमय मतदाता सूची में नाम निबंधित किया जा सके। उन्होंने 12 दिसंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर दावा आपत्ति के निष्पादन पर बल दिया। उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि घर-घर सर्वे कर 17 वर्ष से ऊपर के सभी युवक-यवतियों का नाम प्रपत्र छह के माध्यम से जोड़ें। साथ ही बीएलओ ऐप के माध्यम से हाउस टू हाउस सर्वे करते जाएं। बैठक में उपस्थित बीएलओ ने भी विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। ऐप ठीक ढंग से नहीं चलने की बात बताते हुए उसमें सुधार का आग्रह किया।

मौके पर मुखिया पति डॉ मुखि सिंह, बीएलओ विनय लाल श्रीवास्तव, नरेन्द्र शर्मा, मोहम्मद अमिरुद्दीन, आदित्य यादव, तारकेश्वर मिश्रा, शैलेंद्र द्विवेदी, संतोष प्रसाद आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!