गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड परिसर में बीएलओ की हुई बैठक, 6 हजार नये मतदाता बनाने का लक्ष्य
गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड परिसर में वीडीयो राजीव कुमार की उपस्थिति में बीएलओ की बैठक शनिवार को आयोजित किया गया।
बैठक में वीडीयो ने सभी बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि 2 से 3 दिन के भीतर घर- घर जाकर नए मतदाता बनावे। 1 जनवरी 2023 को जिस महिला पुरुष की उम्र 18 वर्ष पूरी हो जाती है तो उसका नाम जोड़ने के लिए उसका आधार कार्ड, जन्मतिथि का प्रमाण पत्र लेकर शीघ्र फार्म भरे। यह कार्य 2 से 3 दिनों में पूरा कर लेना है। उन्होंने कहा कि जिला से अपने प्रखंड के लिए 6 हजार नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का लक्ष्य मिला है। बैठक में जीविका के वीटीएम तथा सभी बीएलओ ने भाग लिया।
वीडियो ने जीविका के बीटीएम मजहरूल हक को आगाह करते हुए कहा कि आप अपने स्तर से जीविका दीदियों को भी इस पुनीत कार्य में लगाकर लक्ष्य पूरा करावे। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की अहम भूमिका है। मतदाता ही लोकतंत्र के स्तंभ हैं। यही अपने प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा, संसद और अन्य सदनों में भेजते हैं जो कानून बनाकर संविधान के अनुसार आदेश निर्देश चलाते हैं। इसलिए प्राथमिकता के आधार पर यह कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करके लक्ष्य प्राप्त करना है।