गोपालगंज डीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दीदी की रसोई के निर्माण कार्य का लिया जायजा
गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। डीएम ने सदर अस्पताल परिसर में बन रहे दीदी की रसोई के निर्माण कार्य का जायजा लिया। डीएम ने स्थल चयन को लेकर के संतोष जाहिर की और इसके साथ ही उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के सभी कमरों का भी जायजा लिया।
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि अगले 9 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार के द्वारा पूरे बिहार में दीदी की रसोई का उद्घाटन किया जाएगा। इसी कड़ी में गोपालगंज सदर अस्पताल परिसर में भी दीदी की रसोई का निर्माण कराया जा रहा है। यहां पर लोगों के बैठकर और खुले आसमान के नीचे खाने की व्यवस्था होगी। और उसके साथ ही पार्क का भी निर्माण कराया जा रहा है। यहां पर लोग बैठकर चाय नाश्ता का आनंद ले सकेंगे।
डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का भी निर्माण कार्य चल रहा है। जिसे अगले 9 अगस्त तक शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि थावे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अरटीपीसीआर मशीन को भी शुरू कर दिया जाएगा। गोपालगंज के लोगों को कोविड-19 के जांच के लिए अब सैंपल बाहर नही भेजना पड़ेगा। बल्कि गोपालगंज में ही उनका सैम्पल का जांच कर लिया जाएगा।