गोपालगंज के मांझा में बाइक सवार युवक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, दोनों घायल
गोपालगंज: तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने एक व्यक्ति को धक्का मार दिया। बाइक अनियंत्रित होने के कारण बाइक पर सवार युवक भी बाइक पर से गिर गया जिसके वजह से वह भी घायल हो गया। घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव के समीप मांझागढ़-बड़हरिया सड़क पर हुई है।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगंज के गफार मिया के पुत्र शारुख अली भवानीगंज से बड़हरिया के तरफ बाइक से जा रहा था। इसी बीच गद्दी टोला गांव के स्वर्गीय बिंदेश्वरी गद्दी के 45 वर्षीय पुत्र पप्पू गद्दी मांझागढ़ बाजार आ रहे थे। तभी बाइक चालक अनियंत्रित होकर पप्पू गद्दी को जोड़दार धक्का मार दिया। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो के सहयोग से दोनो को इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टर ने चिंता जनक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु दोनो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।