गोपालगंज: कटेया प्रखंड के पटखौली एवं रामदास बगही पंचायत का उप विकास आयुक्त ने किया जांच
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के पटखौली और रामदास बगही पंचायत में गोपालगंज के उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं गुच्छ समूह के लाभुकों का आवास जांच किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी कटेया धीरज कुमार एवं आवास योजना के एम आई एस ऑफिसर मिथुन बैठा आवास पर्यवेक्षक अमिताभ सिंह आवास सहायक राजा लाल सिंह एवं पंचायत राम दास बगही एवं पटखौली के मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जांच के दौरान बगही पंचायत के तीन हरिजन बस्ती मे पेयजल की ब्यावस्ता करने का आदेश दिये और सामूहिक शौचालय निर्माण कराने की भी बात कही। जांच के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया और कहा की सरकार के मानक के अनुसार सभी कार्य होने चाहिए, गड़बड़ी करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उप विकास आयुक्त के जांच की खबर मिलने पर दोनो पंचायतो मे सभी सरकारी विभाग में काफी सतर्कता देखी गई।