गोपालगंज के थावे प्रखंड में विशेष अभियान के तहत 22 उपभोक्ताओं का काटा गया बिजली कनेक्शन
गोपालगंज के थावे प्रखंड के सेमरा पंचायत के हरबासा गांव में बिजली कंपनी की टीम ने विशेष अभियान चलाकर 22 उपभोक्ताऔ का कनेक्शन काट दिया।
कनीय अभियंता अविनाश कुमार ने बताया की विशेष अभियान को लेकर प्रखंड के हर पंचायत के गावों में छापेमारी के दौरान बिजली बिल बकाया होने पर आनद स्पॉट बिजली बिल बकाया जाम करने वाले उपभोक्ता की बिल जाम कर दिया जा रहा है।वही ज्यादा बिजली बिल बकाया पर किस्त में भी जाम करने का प्रावधान है। हरबासा गांव में बिजली बिल जाम नही करने वाले 22 उपभोक्ताओ का कनेक्शन काट दिया गया।
छापेमारी दल में लाइन मेन मनोज कुमार सिंह, उमेश सिंह, सोनू कुमार सिंह, धर्मेंद्र मांझी, नीरज कुमार, विकास कुमार, नेमतुलालाह सहित बिजली विभाग की टीम मौजूद रहे।