गोपालगंज में रसोइयों का अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 11वें दिन भी जारी, किया धरना प्रदर्शन
गोपालगंज में विद्यालय रसोइयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने व दर्जा मिलने तक 18000 रु. मासिक मानदेय देने आदि 14 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 11वें दिन भी जारी रही। जिला के विभिन्न विद्यालयों के रसोइयों ने शहर के अम्बेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन किया। सरकार की उदासीनता के खिलाफ रसोइयों ने गहरा आक्रोश जताते हुए अपने मांगों के समर्थन में व सरकार विरोधी नारे लगाए। रसोईया कर्मिओ ने अपना प्रदर्शन शहर के अम्बेडकर चौक से शुरू किया। उसके बाद उन्होंने पुरे शहर में जुलुस निकाला और फिर उनका विरोध मार्च पोस्टऑफिस होते हुए जिला समाहरणालय के पास पंहुचा। सैकड़ो की संख्या में रसोईया कर्मिओ के घेराव की वजह से जिला समाहरणालय परिसर में घंटो अफरातफरी मची रही। शहर के अम्बेडकर चौक जाम व् प्रदर्शन की वजह से आज गुरुवार को दिनभर गोपालगंज शहर में आवागमन बाधित रहा।
प्रदर्शन के दौरान रसोईया मुन्नी देवी ने कहा कि रसोइया सहित लाखों स्कीम वर्कर्स महिलाओं के न्यूनतम मजदूरी की बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मांगों के पूरा होने तक हड़ताल जारी रहेगी । सभी विद्यालयों में हड़ताल मुकम्मल तौर पर सफल है। विद्यालयों के शिक्षकों प्राध्यापकों व अभिभावकों से अपील है कि वे रसोइयों के वाजिब हक की रक्षा के लिए हड़ताल को सहयोग करें। उन्होंने कहा की अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है वे आगे भी उग्र प्रदर्शन करेंगी।