बिहार में जेल में बंद कैदी अब अपने परिवार से फोन पर बात कर पाएँगे
बिहार देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां जेल में बंद कैदी फोन पर अपने परिजनों से मिल सकेंगे और बात कर सकेंगे. ऐसा होने से कैदियों को बड़ी राहत मिलेगी. खास कर वो कैदी जो उम्र कैद में जीवन भर के लिए जेलों में बंद है. मानवता के तहत उनके अपने परिवार और जिन्दगी का एहसास होता रहेगा.
इसके लागु होने के बाद जेल में बंद कैदी फोन से अपने परिजनों के अलावा अपनी वकील से कानूनी राय भी ले सकेंगे. इस सुविधा के लिए गृह (कारा) विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. बिहार के सभी 57 जेलों में कैदियों को ये सुविधा इसी साल सितंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी. कैदियों को ये सुविधा देने के लिए गृह (कारा) विभाग बीएसएनएलकी मदद से जेल के अंदर पीसीओ लगाने की व्यवस्था कर रही है.