दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई हुमायूं की कैंसर की बिमारी से मौत
अंडर वर्ल्ड डॉन और भारत के सबसे बड़े दुश्मन दाऊद इब्राहिम के घर पर मातम पसरा है. लोगों के शरीर को गोलियों से छन्नी करने वाला दाऊद खुद सदमे में है. भारत में दहशत फैलाने वाले दाऊद के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मुंबई की गलियों में गोलियों की तड़तड़ाहट करवाने वाले डॉन के मुंह से आवाज नहीं निकल रहा है. आपको बता दें कि भारत में कई परिवारों के घर का चिराग बुझाने वाले दाऊद के घर में आज मातम पसरा है. दाऊद के छोटे भाई हुमायूं कासकर की मौत हो गई है. हुमायूं कासकर पिछले कई सालों से कैंसर की बिमारी से जूझ रहा था. हुमायूं के मौत की पुष्टि खुद महाराष्ट्र के गृहविभाग ने की है. उधर दाउद से जुड़े सुत्रों की माने तो अपने भाई की मौत के गम में दाऊद पूरी तरह टूट चुका है.
सूत्र बताते हैं कि दाऊद का छोटा भाई हुमांयू भी कराची में ही रहता था. मुंबई से 93 बम ब्लास्ट के बाद वो फरार हो गया था. हुमायूं कराची में ही बिजनेस किया करता था और लंबे समय से बीमार चल रहा था. हुमायूं कासकर की बिमारी का पता चलते ही डॉन ने उसके इलाज के लिए अपनी पूती ताकत झोंक दी थी. देश-विदेश से कई बड़े डॉक्टरों से हुमायूं कासकर का इलाज कराया गया था. लेकिन आखिरकार हुमायूं की मौत हो गई.