गोपालगंज: तीन लाख रुपया लेकर ज़मीन लिखाने घर से निकले युवक का शव सडक किनारे बरामद
गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर ग़ांव के पास फेका हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है। बरामद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनो कों सौप दिया है। मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाक्षपुर ग़ांव निवासी मजिस्टर चौहान के बेटा राजू चौहान के रूप में की गई।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक राजू चौहान एक कट्ठा जमीन लिखवाने के लिए तीन लाख रुपये लेकर अपने पड़ोसी के साथ गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। इसी बीच दोपहर में ग्रामीणों द्वारा उसका शव राजापुर के पास पड़ा हुआ देख कर पहचान की और इसकी सूचना तत्तकाल उसके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजनों ने शव को उठाकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि उसके पास रखे तीन लाख रुपये गायब है और जिसके साथ वह पैसा लेकर गए थे उसका भी कोई पता नही चल रहा है। परिजनो ने आशंका जाहिर किया है, कि उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेक दिया गया है। बताया जाता है कि मृतक़ दुबई में रहकर कारपेंटर का काम करता था। 20 दिन पहले ही वह अपने घर आया था।