गोपालगंज: 4 दिनों युवक के लापता होने की दर्ज हुई प्राथमिकी, परिजनों ने अनहोनी की जताई आशंका
गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव के स्वर्गीय मणिभूषण प्रसाद श्रीवास्तव के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार पटना जाने के लिए अपने घर से 6 नवंबर को निकला युवक अचानक लापता हो गया। जिसको लेकर बड़े भाई धीरज प्रसाद श्रीवास्तव ने थावे थाना में एक आवेदन दिया है।
आवेदन मे धीरज ने आवेदन में आरोप लगाया है कि छह नवंबर को मेरा छोटा भाई सोनू कुमार दुकान का सामान लाने हेतु लगभग पचास हजार रुपए लेकर घर से पटना के लिए चला था। जब छह नवंबर को शाम पांच बजे अपना मोबाइल का नेट खोला तो मेरे भाई का मोबाइल नम्वर से आडियो रिकॉर्ड आया,जिसमे मेरा भाई अपने को भागते हुए बोला, रुपया वाला बैग छीनकर भागते हुए की बात बताते हुए स्थान का नाम देवरिया के पास बताया। ततपश्चात मेरे भाई का अर्धनग्न फ़ोटो के साथ खून से लथपथ फ़ोटो उसी का मोबाइल से मेरे मोबाइल पर आया। वॉइस रिकॉर्ड के आधार पर काफी खोजबीन किया, किंतु देवरिया में उसका कही पता नही चला। देवरिया थाना के माध्यम से सीसीटीवी में देखा गया कि देवरिया में बस से नीचे उतरकर जाते हुए देखा गया। वॉइस रिकॉर्ड में मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया थाना अंतर्गत पैसा छीनने की अनहोनी घटना की बात बता रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया थाना अंतर्गत मेरे भाई की हत्या किसी अज्ञात के द्वारा कर दी गई है।
वही थावे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ज़ीरो प्राथमिकी कर मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि दोनों जिला के पुलिस अधीक्षक के देख रेख में घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। कॉल डिटेलस, सीडीआर, कैफ, व एसडीआर एव अन्य वैज्ञानिक तरीके से घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।