गोपालगंज: थावे दुर्गा मंदिर परिसर में एक अज्ञात भिखारी का शव हुआ बरामद, पहचान में जुटी पुलिस
गोपालगंज के थावे थाने क्षेत्र में स्थित थावे दुर्गा मंदिर परिसर में एक अज्ञात भिखारी का शव पुलिस ने बरामद किया। सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को थाने में पहचान के लिए 72 घंटे के लिए रखा गया है।
बताया जाता है की लगभग 70 वर्षीय वृद्ध भिखारी दूर्गा मन्दिर परिसर में भीख मांग कर अपना भरण पोषण करता था। गुरूवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की थावे मंदिर परिसर में एक अज्ञात बृद्ध का शव पड़ा है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया की पुलिस मंदिर परिसर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए तलाशी लेने पर उसके पास से कोई साक्ष्य नहीं मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया की पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को थाने में पहचान के लिए 72 घंटे के लिए रखा गया है। खबर लिखे जाने तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।