गोपालगंज

गोपालगंज: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश और तेजस्वी के गठबंधन को लेकर कसा तंज

गोपालगंज: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के गठबंधन को लेकर तंज कसा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार उपचुनाव में प्रचार करने क्यों नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखबारों में पढ़ा है कि नीतीश कुमार अस्वस्थ है। उनकी कामना है कि वे नीतीश कुमार जल्दी से स्वस्थ हो जाएं। हालांकि तंज कसते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कल चित्रगुप्त पूजा था। पटना नीतीश कुमार चित्रगुप्त पूजा में भगवान चित्रगुप्त का आशीर्वाद लेते देखे गए थे। ऐसे में सवाल छोड़ते हुए रविशंकर ने कहा कि जब वे पटना में कही जा सकते हैं। फिर चुनाव में भाग लेने क्यों न जा रहे हैं।

दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज गोपालगंज में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी और नीतीश कुमार का गठबंधन विशुद्ध रूप से राजनीतिक स्वार्थ का गठबंधन है। लालू प्रसाद यादव का नीतीश कुमार के ऊपर भारी दबाव है कि वे जल्द से जल्द तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाएं। रविशंकर ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बयान की याद दिलाते हुए कहा कि जीतन राम मांझी ने भी एक बयान दिया है कि आ लौट चलें। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी सीएम नीतीश के काफी करीबी हैं। रविशंकर प्रसाद आज गोपालगंज में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी के पक्ष में जनसंपर्क करने आए थे। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिहार में पीएफआई के मॉड्यूल को बर्दाश्त नहीं करने देगी। पीएफआई को लेकर सीएम चुप क्यों है। उन्होंने कहा की यहां पर बिहार में अपराध के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है। भाजपा का 2025 में अपना सीएम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!