गोपालगंज

गोपालगंज निवासी बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को न्यूटन में बेहतरीन अभिनय के लिए मिला नेशनल अवार्ड

गोपालगंज जिले से निकलकर बॉलीवुड में एक सफल अभिनेता व निर्माता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी ने एक बार फिर से जिले को गौरव प्रदान किया है . इन्होने आज जिले का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर फैलाया है . भारतीय सिनेमा में सबसे ख़ास अवार्ड माने जाने वाले नेशनल अवार्ड का एलान कर दिया गया है . जिसमे पंकज त्रिपाठी को न्यूटन फिल्म में बेहतरीन अभिनय करने के लिए स्पेशल अवार्ड से नवाजा गया है. जबकि उनकी फिल्म को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म के लिए दिया गया . वहीँ दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड मिला . इस अवार्ड समारोह के दौरान 2017 में भारतीय सिनेमा में अहम् योगदान देने वाली फिल्मो व इससे जुड़े लोगो को सम्मानित किया जाता है . सभी विजेताओ को राष्ट्रपति के द्वारा 3 मई 2018 को सम्मानित किया जाएगा

न्यूटन फिल्म एक सरकारी कर्मचारी के ऊपर जिसमे वह छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके में मतदान की निगरानी करता है जो नक्सलियों के आतंक से परेशान है . फिल्म में पंकज एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते है . न्यूटन के लीड एक्टर राजकुमार राव के सामने पंकज का अभिनय ज्यादा सराहनीय रहा . इस फिल्म को फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा गया था . सम्मान की सुचना मिलने के बाद पंकज त्रिपाठी ने ट्विटर के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है .

पंकज त्रिपाठी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया की “ पिछला साल मेरे लिए बेहद ख़ास था, मै बहुत खुश और विनम्र महसूस कर रहा हूँ. आज मेरे लिए बड़ा ही ख़ास क्षण है. 20 साल से मै अभिनय कर रहा हूँ . एक गाँव के बच्चे ने छोटा सा सपना देखा था जो आज जाकर पूरा हुआ है.  बहुत बहुत धन्यवाद. जब अपना देश अपने काम को बतौर कलाकार सम्मान देता है,जीवन के ख़ास क्षण में जुड़ जाता है .राष्ट्रीय फिल पुरस्कार कमेटी के सभी सदस्यों, दर्शक,डायरेक्टर, प्रशंसक को मेरा शुक्रिया. और मेहनत और ईमानदारी से बेहतर काम करूंगा.”

न्यूटन की सफलता से पूरा टीम खुश है. फिल के डायरेक्टर अमित मसूरकर ने ख़ुशी जाहिर करते हुए सबसे पहले जूरी को धन्यवाद दिया है .और अपनी पुरी टीम सहित पंकज को भी बधाई दिया है .उन्होंने बताया की यह अवार्ड सिनेमा जगत में पोलिटिकल सिनेमा को एक अलग मुकाम दिलाएगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!