गोपालगंज में मोहम्मदपुर के एक युवक की कटेया में संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज: मोहम्मदपुर के एक युवक की कटेया में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। वहीं मृतक की मां ने हत्या का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बसंतछापर गांव निवासी कामेश्वर रजक एवं कटेया थाना क्षेत्र के बड़की अमेया गांव निवासी विनोद सिंह उड़ीसा में रेलवे में नौकरी कर रहे थे। जिसके कारण दोनों परिवार में अच्छी दोस्ती थी। सन 2015 में कामेश्वर रजक की मौत हो गई। जिसके बाद उनके बड़े पुत्र संजय रजक की अनुकंपा पर रेलवे में नौकरी हो गई। दोनों परिवार वर्तमान में उड़ीसा में ही रह रहे थे। जिससे उनमें काफी घनिष्ठ संबंध थे। स्थानीय पुलिस का कहना है कि पंकज कुमार रजक बुधवार की शाम यूपी के समउर बाजार से शराब पीकर आया और छत पर सोने के लिए चला गया।छत से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई थी।
वहीं मृतक पंकज कुमार रजक की मां रामावती देवी ने बताया कि उसका बड़ा बेटा संजय रजक पहले किराए के रूम में रह रहा था। अभी कुछ दिन पहले उसको रेलवे की तरफ से फ्लैट मिला था। जिसमें वह शिफ्ट हो गया और किराए के रूम में एक्स्ट्रा पड़े सामानों को गांव भेजने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान बड़की अमेया गांव निवासी विनोद सिन्हा पहुंचे और बोले कि गाड़ी का आधा भाड़ा मैं दे दूंगा मेरा भी समान गांव ले जाकर छोड़ देना है। सामान के साथ मेरा बेटा हेमंत पटेल जाएगा। उधर संजय रजक अपने समान के साथ अपने छोटे भाई पंकज कुमार रजक को भेज दिया। मंगलवार को गाड़ी से सामान मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बसंतछापर गांव पहुंचा। जहां पंकज कुमार रजक के दरवाजे पर समान उतार दिया गया। उसके बाद हेमंत पटेल उसी गाड़ी पर पंकज कुमार रजक को साथ लाया।इधर उसकी हत्या कर दी।