गोपालगंज मंडल कारा में कैदियों के लिए शुरू हुवा मत्स्य पालन प्रशिक्षण
गोपालगंज मंडल करा में आज सेन्ट-आरसेटी के तहत मत्स्य पालन प्रशिक्षण की शुरुआत हुई, जो की आने वाले 6 दिन तक चलेगी. जेल सुपरिटेंडेंट सन्दीप कुमार और डायरेक्टर जैराम शाही ने द्वीप प्रजवलित कर किया प्रशिक्षण का शुभारम्भ.
मंडल करा में 50 तरह के कार्यो का मौजूदा कैदियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमे से एक की शुरुवात आज की गयी है. शुरुआत के पहले दिन ही कुल 41 कैदियों ने मत्स्य पालन प्रशिक्षण में कार्य सिखने की लालसा दिखाते हुए रजिस्ट्रेशन कराई है. रजिस्ट्रेशन करवाए हुए सभी कैदियों को आज से अगले 6 दिन तक मत्स्य पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ये है की जब ये कैदी अपनी सजा पूरा कर के जेल से बाहर निकले तो इज्जत से अपने और अपने घर वालों का पालन पोषण कर सके. आने वाले दिनों में मंडल कारा में मत्स्य पालन के अलावा करीबन 50 अलग तरह के भी कामों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.