गोपालगंज के बसडीला टोला मुर्गिया गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 15 गिरफ्तार
गोपालगंज नगर थाने के बसडीला टोला मुर्गिया गांव में मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों में तनाव के मद्देनजर पुलिस कैंप कर रही है। पुलिस ने मामले में पंद्रह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बताया जाता है कि बसडीला मुर्गिया गांव निवासी हीरा यादव तथा मोहन यादव के बीच जमीन संबंधित विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। बताया जाता है कि मारपीट के दौरान इस गांव के निवासी इमरान अहमद को भी हीरा यादव के पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ने के बाद कुछ लोगों ने इमरान अहमद के घर के पास जाकर उसकी फिर से पिटाई कर दिया। जिससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया तथा दो गुट के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान हुई मारपीट में हीरा यादव, मोहन यादव, सुजीत यादव, सुनिता देवी, विकास कुमार, दिलीप कुमार, अहमद हुसैन तथा इमराज अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हीरा यादव, मोहन यादव, करण कुमार, अर्जून कुमार, अर¨वद कुमार सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मारपीट में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल इमरान अहमद की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।