गोपालगंज

गोपालगंज: पैसा के लेनदेन को लकर छपरा में की युवक की हत्या, थावे में सडक किनारे फेका शव

गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव के समीप एनएच 531 के किनारे अहले सुबह एक शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में ग्रामीण शव को देखने के लिए लछवार गांव के सामने 531 पर उमड़ पड़े। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने थावे थाने को दी। सूचना मिलने पर थावे थाना और उच्चकागांव थाना घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही थी, तबतक सारण जिला के इशवापुर थाना घटना स्थल पर पहुंच गई। थावे थाना शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने बताया की युवक को ईशवापुर में ही चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर थावे थाने के लछवार गांव के सामने गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 के किनारे फेंक दिया था। मृतक बनियापुर थाने के बेरूई गांव के शशि रंजन सिंह उर्फ बंटी सिंह बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया की युवक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को ईशवापुर पुलिस को सौप दिया गया।

वही घटना स्थल पर पहुंचे ईशावापुर थानाध्यक्ष संजय कुमार राम ने बताया की पैसे की लेनदेन को लेकर हत्या की बात बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया की मृतक बनियापुर थाने के बेरूई गांव के स्वर्गीय देवी दयाल सिंह के 39 वर्षीय पुत्र शशि रंजन सिंह उर्फ बंटी सिंह बताया जा रहा है। जो ईशवापुर बजार में अपना मकान बनाकर रहता था। उन्होंने बताया कि मृतक से ईशवापुर थाने के मान सैली गांव के विजय सिंह ने पांच लाख रुपए कर्ज लिया था। इसी थाने के विशुनपुरा गांव के मछली व्यवसाई अर्जुन कुमार उर्फ मुकुल ने चार लाख रुपए कर्ज लिया था।तथा इसी गांव के मोबाइल दुकानदार अर्जुन सिंह चालीस लाख रुपए कर्ज लिया था। पैसे को लेकर ये तीनों युवक ने हत्या कर साक्ष्य मिटाने को लेकर दूर जाकर शव को फेंक दिया था। जिसमे ईशावापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विजय सिंह एवम अर्जुन कुमार उर्फ मुकुल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरा आरोपी अर्जुन सिंह अभी भी पुलिस के गिरफ्त से फरार है। युवक को घर से बुलाकर अपराधियों द्वारा हत्या करने की बात बताई जा रही है।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!