गोपालगंज में प्रेमिका से मिलने गये एक प्रेमी की हुई जमकर पिटाई, मारपीट कर किया पुलिस के हवाले
गोपालगंज में प्रेमिका से मिलने गये एक युवक की जमकर पिटाई की गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव की है. जहां प्रेमिक से मिलने उसके घर पहुंचे युवक की लड़की के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया. पकड़े गये युवक का नाम मिठु कुमार है, जो जादोपुर थाना क्षेत्र के जगीरी टोला गांव का रहनेवाला है. युवक को जख्मी हालत में पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
पीड़ित युवक ने बताया कि पिछले 3 महीने से एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 2 दिन पूर्व बात करने के दौरान उसका मोबाइल लड़की के भाई के हाथों लग गया. गुरुवार को मौसेरी बहन के शादी में शामिल होने के लिए सिवान जिले के मैरवा गया था. तभी उसकी प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर पहुंचा. लडक़ी के भाई ने एक साजिश के तहत लड़की से रात को फोन कर अपने घर बुलवाया. जब प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर पहुंचा तो पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी गई. वहीं साजिश के तहत एक कार्टून शराब उसके बाइक पर बांध दिया गया और पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब के साथ युवक को अपने हिरासत में लेकर थाना आ गई. जहाँ युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए पुलिस ने तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती गया। जहाँ पुलिस के देख रेख में युवक का ईलाज चल रहा है.