गोपालगंज: आम आदमी पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी के नेतृत्व में हुई जोनल कार्यकर्ताओं की बैठक
गोपालगंज शहर के एक निजी मैरेज हॉल में आम आदमी पार्टी के जोनल कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक गोपालगंज जिला प्रभारी आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में आयोजित किया गया। उक्त बैठक में दिल्ली बादली विधानसभा विधायक सह बिहार चुनाव प्रभारी अजेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में आये हुए थे।
अजेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिस तरह दिल्ली के शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य कार्यो को पूरे देश सहित बिदेशो में चर्चा हो रही है। उसी कार्य को हम बिहार में बदलाव करने हेतु आये है तथा बिहार भी अब जात पात से ऊपर उठकर बदलाव खोज रहा है। जिसका विकल्प आम आदमी पार्टी ही है। हम जात पात की राजनीति से हटकर स्वास्थ्य शिक्षा तथा विकाश करने की योजना बनाते है तथा पूरा देश शिक्षित और स्वस्थ्य रहे। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह पूरे दिल्ली में सभी सुबिधायें उपलब्ध करा रहे हैं उसी कार्य को हम बिहार में करके दिखाएंगे। पार्टी ने मुझे पूरे बिहार में संगठन को बढ़ावा देने हेतु तथा आने वाले चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। मुझे विश्वास है कि बिहार में भी आम आदमी पार्टी को जनता मौका देगी और बिहार भी दिल्ली पंजाब जैसा विकसित राज्य होगा।
उन्होंने खड़े हाथों मोदी सरकार पर हमला करते हुए बोला कि अरविंद केजरीवाल से बीजेपी डरी हुई है। जिस कारण सीबीआई तथा अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग करके हमारे नेता के घर छापामारी करवा रही है। लेकिन हमारी पार्टी ईमानदारी का प्रतीक हैं। हम डरने तथा झुकेंगे वाले नही है। आगामी लोकसभा चुनाव में पूरे देश की जनता जबाव देगी, मुझे पूरा विश्वास है।
उक्त मौके पर जोनल प्रभारी सुशील सिंह, सिवान प्रभारी बैतुल्लाह आजम, छपरा प्रभारी परमात्मा सिंह सहित बैकुंठपुर विधानसभा प्रभारी डॉ प्रशान्त, सोहेल अहमद , जावेद अख़्तर, पृथ्वी राज, श्रीराम भगत राज सोनी सहित करीब हजारो लोग उपस्थित रहे।
.