गोपालगंज के उचकागांव थाना परिसर में लगी जनता दरबार, डेढ़ दर्जन मामलों की हुई सुनवाई
उचकागांव (एसएनबी) थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर सीओ रामबचन राम और थानाध्यक्ष किरण शंकर के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन मामलों की सुनवाई की गई।
इस दौरान पडवलिया गांव के मालती देवी का आरोप था कि सरकारी जमीन में गड़े चापाकल से गांव की महिला मैंमूला खातून और सायरा खातून के द्वारा पानी नहीं पीने दिया जा रहा है। नौतन खुर्द गांव की शाहरुन नेशा का आरोप है कि उनके घर के सामने सरकारी जमीन से उनके पड़ोसी नूरैशा खातून द्वारा पेड़ काट लिया गया है वही विरोध करने पर गाली गलौज किया जाता है। पेनुला खास गांव के रामाकांत राम का आरोप था कि उनके घर के सामने गांव के कपिल राम के द्वारा ईट का दीवाल और चापाकल रख दिया गया है।नवादा परसौनी गांव के सकलदेव ठाकुर द्वारा गांव के बशीर आलम के विरुद्ध उनके जमीन पर अवैध रूप से दखल करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है। बंकीखाल गांव के सुंदर बैठा द्वारा आरोप लगाया गया कि उन्हें पट्टीदार से बंटवारे में रास्ते में मिली जमीन पर गांव के शेषनाथ बैठा द्वारा गेट लगाकर रास्ता बाधित कर दिया गया।
जनता दरबार में लगभग डेढ़ दर्जन मामलों की सुनवाई करने के बाद सीओ रामबचन राम और थानाध्यक्ष किरण शंकर द्वारा त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।