गोपालगंज: पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक
गोपालगंज: बिहार सरकार एवं पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं पर तेज गति से पदाधिकारी व कर्मी कार्य करें। कर्तव्य में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे संबंधित विभागीय एक आवश्यक समीक्षा बैठक के दौरान पशुपालन विभाग सारण जोन के क्षेत्रीय पशुपालन निदेशक अबदुहियाब ने फुलवरिया बथुआ स्थित कार्यालय परिसर में शनिवार को जिले के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने बकरी पालन एवं कुकुट पालन योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि यदि कोई पशु पालक या किसान सरकार तथा विभाग द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं में विश्वास रखता है तो उन्हें इसका लाभ अवश्य मिलना चाहिए। इच्छुक व्यक्ति का कागजात उपलब्ध करा कर योजना का लाभ उन्हें शीघ्र दिया जाय। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने क्षेत्रीय निदेशक को लक्ष्य के अनुरुप शत प्रतिशत सफलता दिलाने का आश्वासन दिया।
बैठक में उपस्थित गोपालगंज के अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर इंदुशेखर डॉ अशोक कुमार सिंहा डॉ अजय कुमार मिश्र डॉ रंजीत कुमार डॉ संतोष कुमार डॉक्टर रेयाज अली तथा डॉ मनोज कुमार सहित अनेको ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।