गोपालगंज के थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को दिव्यंगता जांच शिविर का हुआ आयोजन
गोपालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थावे में बुधवार को दिव्यंगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 68 दिव्यांगो ने यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर अपना अपना प्रमाण पत्र जमा किया।
चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान दिव्यांगो से पहले से बने दिव्यंगता प्रमाण पत्र, आधार का छाया प्रति और एक फोटो लिया गया। जिससे दिव्यांगो को यूडीआईडी कार्ड बनाया जा सके। दिव्यंगता शिविर में नए व पुराने सभी प्रकार के दिव्यांगो के प्रमाण पत्र लिया गया। शिविर में 68 दिव्यांगो ने यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर अपना अपना प्रमाण पत्र जमा किया। शिविर में डॉ सुजीत कुमार, विकाश वर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक खुशबु कुमारी, शशिभूषण कुमार, विकाश वर्मा, धनञ्जय मिश्र, जियाउद्दीन अहमद व पलवी कुमारी आदि दिव्यांग शामिल थे।
.