गोपालगंज: पुलिस ने टेंपो एवं बाइक से विदेशी एवं देशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
गोपालगंज में कटेया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के भगवती बाजार चौराहा के समीप वाहन जांच के दौरान एक टेंपो एवं बाइक से तस्करी के लिए लाई जा रही 131.955 लीटर विदेशी एवं 43.2 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा।
बताया जाता है कि बगही पिकेट प्रभारी विनोद ठाकुर पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के क्रम में भगवती बाजार चौराहा के समीप यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान एक टेंपो तेजी से आती दिखाई दीया। जिसे बल के द्वारा घेरा में लिया गया। तभी एक ब्यक्ति बाइक पर पीछे बोरा बांधे तेजी से आता दिखाई दिया। जिसे बल के द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह कुछ दूरी पर बाइक छोड़ पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। टेंपो चालक का नाम पता पूछने पर मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत औराई थाना क्षेत्र के नया गांव परसावा टोला निवासी त्रिवेनी सहनी का 24 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार बताया। वहां मौजूद लोगों से भागे हुए बाइक चालक का नाम पता पूछने पर थाना क्षेत्र के खालगांव निवासी तूफानी बैठा का पुत्र विगन बैठा बताया गया। जब टेंपो की तलाशी ली गई तो 732 पीस कुल मात्रा 131.955 लीटर विदेशी शराब एवं बाइक पर बंधे बोरे की तलाशी ली गई तो 116 पीस कुल मात्रा 23.2 लीटर देशी शराब और 20 लीटर के गैलन में रखे 20 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद शराब, टेंपो एवं बाइक को जप्त करने के साथ ही घेरा में लिए गए अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर थाने लाई और फरार हुए विगन बैठा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं बिगन बैठा मद्य निषेध मामले में पहले भी जेल भेजा जा चुका है।
.