गोपालगंज: झरही नदी में डूबे युवक का एक दिन बाद मिला शव, दादी के दाह संस्कार में गया था मृतक
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के डेरवां झरही नदी में लापता गोपाल दास का शव देर शाम को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। सोनपुर से पहुंचे एसडीआरएफ की दो टीमों ने लगभग 6 घंटे तक मोटर बोट से तलाश की। मोटर बोट की एक टीम सीवान जिले के मैरवां तक गोपाल की तलाश करने पहुंची थी। वहीं दूसरी टीम घटनास्थल के एक किलोमीटर के अगल-बगल छानबीन कर रहे थे। जिसके बाद गुरुवार की देर शाम करीब 4:40 बजे गोपाल के शव को बिशनपुरा गांव के समीप झरही नदी से बरामद किया। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बता दे की बुधवार को गोपाल परिजनों के साथ अपनी चचेरी दादी कि दाह संस्कार में गोपालपुर थाने के डेरवां झरही नदी पर गया हुआ था। इस दौरान नहाने के क्रम में अपने भाई रोशन दास के साथ पानी में डूब गया। आसपास स्नान कर रहे लोगों ने रोशन को किसी तरह बचा लिया। लेकिन गोपाल पानी में डूब गया। उसे ढूंढने की आसपास के लोग व परिजनों ने बहुत कोशिश की। लेकिन वह नहीं मिल सका। स्थानीय गोताखोरों बुलाया गया। जो देर शाम तक पानी में ढूंढते रहे। लेकिन गोपाल का शव नहीं मिल सका।
चचेरी दादी के दाह संस्कार में गए गोपाल की मृत्यु की खबर सुन मां सुनीता देवी बेसुध है। बार-बार बेटे का नाम लेकर वह बेहोश हो जा रही है। आसपास की महिलाएं उसे सांत्वना तो दे रही है लेकिन, वह एक ही रट लगा रही थी कि बेटा गोपाल को बुलाओ।वहीं गोपाल के पिता उमेश लाल दास दुबई में रहते हैं। स्थानीय साथियों के अनुसार उनका रो रो कर बुरा हाल है।
बता दे की चचेरी दादी के दाह संस्कार में गए युवक गोपाल की झरहीं नदी में डूबने के बाद उसके शव को स्थानीय गोताखोर खोजने की देर शाम तक कोशिश करते रहे। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। आसपास के लोग स्थानीय गोताखोर को फेल बता रहे थे। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सोनपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। एसडीआरएफ की टीम दो मोटर वोट से दोनो टीमे तलाश करनी शुरु की। देर शाम को विशुनपुरा गांव के समीप शव बरामद किया।
इस मौके पर एसआइ प्रहलाद सिंह, छपरा के गोविंदगंज से आए एसडीआरएफ के सीटी आनंद कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, विपिन कुमार, लालबाबू कुमार, महेश कुमार, विजय कुमार यादव, सीओ आदित्य शंकर, बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, कर्मचारी शशिभूषण सिंह, सीआई सत्येन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, एसआई रियाज हुसैन, राजेश कुमार आदि थे।