गोपालगंज: बिना जांच के दो बाइक चोरों को छोड़ना दरोगा को पड़ा महंगा, एसपी ने किया निलंबित
गोपालगंज के मीरगंज में बिना जांच के दो बाइक चोरों को छोड़ा जाना एक दारोगा पर महंगा पड़ गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी आंनद कुमार ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
बताया जाता है कि 27 अप्रैल को मीरगंज के मरछिया चौक के पास से ड्यूटी पर लगे चौकीदारों के द्वारा चोरी के बाइक के साथ 2 लोगों को पकड़ा गया था। बाद में पकड़े गए इन दोनों को चोरी की बाइक के साथ मीरगंज के दारोगा मनोज कुमार सिंह के सुपुर्द किया गया था। जिसके बाद बिना जांच के दोनों को छोड़ दिया गया। जिसकी सूचना एसपी को मिली इसके बाद इस मामले के जांच का जिम्मा हथुआ एसडीपीओ को दिया गया। जांच के बाद हथुआ एसडीपीओ की अनुशंसा पर एसपी ने मनोज कुमार सिंह को निलंबित कर दिया।