गोपालगंज: कुचायकोट सीएचसी में जच्चा-बच्चा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक जाम किया प्रदर्शन
गोपालगंज: कुचायकोट सीएचसी में जच्चा-बच्चा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को बलिवन सागर-रमजीता पथ को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। सड़क जाम होने से करीब पांच घंटा तक आवागमन बाधित रहा। मृतिका विशंवभरपुर थाने के बलिवन रायमल गांव के ओमप्रकाश मुशहर की पत्नी ललिता देवी थी।
परिजनों ने बताया कि ललिता देवी मंगलवार को पीड़ा से पीड़ित थी। इस स्थिति में उसे बुधवार की देर रात कुचायकोट सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज करने के महज कुछ देर बाद रेफर कर दिया। परिजनों ने चिकित्सकों से इलाज करने के आग्रह के साथ एंबुलेंस की मांग की। लेकिन चिकित्सक सुनने को तैयार नहीं थे। मृतिका के परिजन की माली हालत यह थी कि उसे सदर अस्पताल ले जाने के लिए किराया का भी पैसा भी नहीं था। परिजनों ने चिकित्सकों से इलाज करने का अनुनय विनय करते रहे। उसके बाद भी चिकित्सकों ने इलाज ना कर उसे रेफर कर दिया। परिजन थक हार कर ललिता को लेकर जा रहे थे। इसी क्रम में उसकी मौत हो गई।
उधर सीएससी के चिकित्सा प्रभारी डॉ श्यामसुंदर कुमार ने बताया कि इलाज हुआ था स्थिति खराब होने के कारण उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।