गोपालगंज के थावे में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण हुआ शुरू
गोपालगंज के थावे प्रखण्ड सभागार में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने किया। बताया जाता है कि प्रखण्ड सभागार थावे में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों (वार्ड सदस्यों) का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया। जो बुधवार तक चलेगा। जिसका उद्घाटन बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने किया।
उन्होंने बताया कि पहले प्रखण्ड के तीन पंचायतों के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें बरारी जगदीश,धतीवना और एकडेरवा पंचायत के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण 24 अगस्त तक दिया जाएगा।बाकी पंचायतों के वार्ड सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए तिथि घोषित कर दी गई है।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान वार्ड सदस्यों को अधिकार एवम कर्तव्य के विषय मे जानकारी दी जायेगी।इसके साथ ही पंचायती राज के अंतर्गत वार्ड सभा,ग्राम पंचायत धारा,ग्राम पंचायत विकास योजना,आपदा प्रबंधन में ग्राम पंचायत की भूमिका,स्थायी समितियां, निधि का स्रोत, लेखा संधारण ,15 वां और छठे वित्त आयोग आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान खुर्शीद आलम के साथ ही ट्रेनर विवेक कुमार,महमद अलीशेर, साकेत कुमार, हिमांशु कुमार,महमद रिजवान सिद्दीकी,अजय कुमार और बबिता कुमारी सहित वार्ड सदस्य शामिल थे।
.