गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार समेत रंगे हाथ किया गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधियों को जहां रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कटा, पांच जिंदा कारतूस, एक चाकू, दो मोबाइल, एक बाईक और एक पिलास भी बरामद किया है। यह करवाई सिधवलिया पुलिस ने सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलीछापर चवर में पुलिया के पास की है। गिरफ्तार अपराधी इमाम हुसैन उर्फ राजा, इरफान अली और इमामुल आलम शामिल है। गिरफ्तार सभी अपराधी गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है।
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि सिधवलिया थाना क्षेत्र में बीते 8 अगस्त और एक 15 अगस्त को लूट की घटनाएं घटी थी। जिसमे एक मोबाइल और एक बाइक लूटी गई थी। दोनो घटनाओं का उद्भेदन और पहचान करने के लिये सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गुप्त सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम ने सिधवलिया के लोहिजरा बाजार के समीप बलीछापर चवर में अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने एक देशी कटा, पांच जिंदा कारतूस, एक चाकू, दो मोबाइल, एक बाईक और एक पिलास भी बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधियो ने सिधवलिया में हुए दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। एसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियो ने बताया कि गोपालगंज के अलावे मोतिहारी में भी कई घटना का अंजाम दे चुके है।
.