गोपालगंज के कटेया पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी रोकने हेतु क्षेत्र में चलाया वाहन जांच अभियान
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी रोकने हेतु अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर वाहन जांच किया गया। जिससे शराबियों एवं शराब तस्करों में हड़कंप मचा रहा।
बताया जाता है कि बगही पिकेट प्रभारी विनोद ठाकुर पुलिस बल के साथ अवैध शराब की तस्करी रोकने हेतु थाना क्षेत्र के रैपूरा मोड़, रसौती, बैसिया, भगवती नगर एवं दिउलिया बाजार में वाहन जांच किया गया। जिससे शराबियों और शराब तस्करों के बीच हड़कंप मचा रहा।
इसी क्रम में पुलिस अवर निरीक्षक रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के क्रम में भठवा बाजार के समीप वाहन जांच कर रहे थे। उसी दौरान एक बाइक सवार पीछे बोरा बांधे आता दिखाई दिया। जिसे बल के द्वारा रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार बाइक लेकर तेजी से भागने लगा। बल के द्वारा पीछा करने पर वह बाइक छोड़कर भागने में कामयाब रहा। जब बाइक पर बंधे बोरे की तलाशी ली गई तो दो सौ एमएल के 50 बोतल कुल मात्रा 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद शराब एवं बाइक जप्त कर थाने लाई एवं बाइक चालक/धारक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।
.