गोपालगंज

गोपालगंज: सूबे के मंत्री सुनील कुमार ने भोरे विधानसभा में करोड़ों रुपए से बनीं सड़कों का किया उद्घाटन

गोपालगंज: सूबे के उत्पाद मद्य निषेध व निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने आज बुधवार को 107 सड़कों का सामूहिक रूप से उद्घाटन किया। जिसमें करीब 60 करोड़ की लागत से सड़कों का जीर्णोधार व निर्माण कराया गया था। यह कार्यक्रम भोरे के आईबी परिसर में आयोजित था।

मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चरणबद्ध तरीके से सड़कों, पुल पुलिया का जाल बिछाया जा रहा है। कोई भी गांव या टोला सड़कों से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि भोरे विधानसभा में भी हर गांव और टोला तक सड़क की पहुंच होगी। उद्घाटन समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में उत्तर प्रदेश की सीमा से शराब की बड़े पैमाने पर तस्करी होती है। जिसको रोकने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रही है। शराब तस्करी को रोकने के लिए न सिर्फ शराब की बरामदगी की जा रही है। तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। बल्कि 74 स्पीडी ट्रायल कोर्ट का भी निर्माण कराया गया है। जिससे तस्करो को सजा दिलाया जा सके। प्रोबिश्नरी अधिकारियों की भी बहाली की जा रही है। ताकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू किया जा सके। इसके साथ ही सुनील कुमार ने कहा कि भोरे के बीपीएस कॉलेज को भी विकसित किया जाएगा। वहां पर साइंस फैकल्टी को चालू करने को लेकर संबंधित विश्वविद्यालय को और यूजीसी को पत्र लिखा गया है। यहां पर उच्च शिक्षा को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, आनंद कुमार सहित विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!