बरेली में दो समुदायों के लोगों में झगड़े के बाद हिंसा, तीन गिरफ्तार
बरेली में दो समुदायों के बीच झगड़े के बाद मंगलवार (14 जून) को हिंसा हो गई है। इसके चलते तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला नवाबगंज इलाके के बरखान बाजार का है। पुलिस ने बताया कि खो-खो के खेल के दौरान इन लोगों में लड़ाई हुई थी। पुलिस ने बताया कि फैजान और उसके दोस्तों ने मिलकर अमित की पिटाई की और उसके पैसे भी छीन लिए। इसके बाद अमित के जानकारों ने बरखान बाजार में आकर हंगामा करके कुछ दुकानों को तोड़ दिया और आग लगा दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। जिले के एडिशनल मजिस्ट्रेट (ADM) अरुण कुमार ने बताया है कि फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है। अरुण कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से fir दर्ज करवाई गई थी। फिलाहल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।